Chamoli News: नन्दा नगर के चरी गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते. सुरजीत नेगी ने रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में ड्रीम 11 पर किस्मत आजमाई और अपनी टीम बनाई. जिसमे उनके द्वारा बनाई गयी Team से उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये जीते.
सुरजीत नेगी इससे पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह वर्तमान में राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत हैं.
सुरजीत नेगी के ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीतने की खबर से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी.