उत्तराखंड में आम जनता के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब से प्रदेश में हर महीने उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मिलेगा। इससे पहले उपभोक्ताओं को बिजली का बिल हर दो महीने में मिलता था।
अब हर महीने मिलेगा बिजली का बिल
प्रदेश में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब से प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिलेगा। पहले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दो महीने में बिजली का बिल मिलता था। इस मामले में, विद्युत नियामक आयोग के दिशानिर्देश के आधार पर यूपीसीएल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यहां दिए जाएंगे पहले चरण में एक महीने में बिल
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन आदेशों को जारी किया गया है। अब हर महीने बिजली के बिल दो चरणों में दिए जाएंगे।
- पहले चरण में, विद्युत वितरण खंड नगरीय काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, हरिद्वार, खटीमा, और विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे।
- जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगा बिल। प्रदेश में मार्च 2023 में जिन उपभोक्ताओं की बिलिंग की गई थी, उन उपभोक्ताओं की अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर ही की जाएगी। इसके साथ ही जिनकी बिलिंग अप्रैल में की गई है, उनकी जून में दो महीने की बिलिंग की जाएगी। इसके बाद जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को एक महीने के आधार पर बिल दिया जाएगा।
You may also like
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
-
Uttarakhand Budget: उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प, पढ़ें खास बातें