3 December, 2024
48 नौनिहालों का भविष्य अधर में लटका

शिक्षा विभाग कर रहा है बच्चो के भविष्य से खिलवाड़, 48 बच्चो के भविष्य में लटकी तलवार

अभिभावकों ने दी चेतावनी बच्चो के भविष्य नहीं करने दिया जायेगा खिलवाड़

खबर शेयर करें:

Champawat News :लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे डुगराबोरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दसलेख के 48 छात्र-छात्राओं का भविष्य से खिलवाड़

Amazon deal of the day.

चंपावत के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) अशोक कुमार गोसाई रिटायर होते होते अधर में लटका गए 31 जुलाई को रिटायर होने से पहले गोसाई ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के अनुमोदन पर 21 जुलाई को एक आदेश जारी कर दसलेख प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक दिनेश सिंह रावत को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनलेख में कार्योंजित करने का आदेश जारी किया।

शिक्षक का वेतन दसलेख विद्यालय से ही देने के आदेश दिए। शिक्षक दिनेश रावत के जाने से अब विद्यालय के 48 छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक रह गया है। शिक्षा विभाग के इस तुगलकी फरमान से क्षेत्र के ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। वही डुगराबोरा की ग्राम प्रधान गंगा देवी व प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह बोरा ने जानकारी देते हुए बताया शिक्षा विभाग के द्वारा सीमांत क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा उनके क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के 48 बच्चों को सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे छोड़ दिया गया है। तथा दूसरे शिक्षक को तनखा हमारे स्कूल से मिलेगी। और वह पढ़ाएंगे दूसरे स्कूल में यह शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने एक जिला स्तरीय अधिकारी के दबाव में यह आदेश जारी किया है। क्योंकि वह जिला स्तरीय अधिकारी का परिचित हैं।

उन्होंने कहा जो शिक्षक विद्यालय में मौजूद है। उनके पास एनसीआरसी का भी चार्ज है। जिस कारण विद्यालय में समय नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र के 48 नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक गया है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर विद्यालय के शिक्षक को विद्यालय में वापस नहीं लाया गया तो पूरे क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजना छोड़ देंगे। तथा डीएम कार्यालय में धरना देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के जिले के शिक्षा अधिकारी ही छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि उनके कंधों पर नौनिहालों के भविष्य की जिम्मेदारी है। आक्रोश जताने में क्षेत्र पंचायत सदस्य दशरथ सिंह बोरा ,सुरेश सिंह ,लक्ष्मी देवी, गीता देवी ,एसएमसी अध्यक्ष सुरेश सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

खबर शेयर करें: