20 November, 2024
flood

डोईवाला: आखिर ग्रामीणों को क्यों सता रहा है बाढ़ का खतरा

देहरादून: डोईवाला वासियों को क्यों सता रहा है बाढ़ का खतरा आइये जानते हैं खबर में


website design agency haldwani

amazon deal banner

कल बृहस्पतिवार को हुई वर्षा से देहरादून शहर की गंदगी सुसवा नदी में आ गया इसके अलावा दूधली पंचायत और नांगल बुंलनदावाला, ज्वालापूर के बडोवाला सिमलास ग्रांट के झडोंद व फार्म के क्षेत्रों में तटबंधों का कार्य अधूरा है जिससे क्षेत्र में सुसवा नदी में बाढ़ का खतरा बना रहता है।

पूर्व प्रधान उमेद बोरा में बताया की बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा बना रहता है कई बार मांग करने पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क सीमा होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

मांग करते हुए कहा की सुसवा नदी की बाढ़ से क्षेत्र को बचाने के लिए तटबंध बांध बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया की वर्षा के कारण शहर का काला जहरीला पदार्थ का पानी नदी में आ गए है

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: