30 December, 2024
deharadun

देहरादून पुलिस ने नशे के विरुद्ध की कार्यवाही

Dehradun News:देहरादून पुलिस ने थाना सहसपुर में की बड़ी कार्रवाई

Amazon deal of the day.

देहरादून पुलिस की ओर से लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत देहरादून पुलिस ने थाना सहसपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है।कार्रवाई के दौरान 15 लाख रुपए की कीमत के 152 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ पूर्व प्रधान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की योजना है।जिसको लेकर लगातार देहरादून पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।वहीं थाना सहसपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र से आरोपी राशिद अली और जावेद को गिरफ्तार किया गया है। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी जावेद 1 साल पहले सहारनपुर जनपद उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुका है।

लेकिन उसके बावजूद भी आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। वही आरोपी राशिद अली साल 2018 में कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर में बलात्कार के जुर्म में भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

रिपोर्टर- दीपक बिष्ट

खबर शेयर करें: