Uttarkashi News: लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र के ठीक नीचे बनी चार दुकानों सहित सड़क को भी खतरा ग्रामीण मजबूर

जनपद उत्तरकाशी के कमद गांव में भारी भूस्खलन से गांव का में रास्ता पूर्ण रूप से टूट गया है। जिसकी जद में आने से एक निर्माणाधीन भवन जमींदोज हो गया है। साथ ही कहीं भवनों के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

रास्ता टूटने के कारण ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ते से जाना पड़ रहा है। जिसके कारण उनके पशुओं के सामने चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है। साथ ही गांव के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है। कि गांव का दूसरा मार्ग पिछले साल की आपदा में टूट गया था।

जिसको आज तक ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जब पिछले साल की आपदा में ध्वस्त रास्ते आज तक नहीं बने हैं। तो इस रास्ते का निर्माण न जाने कब होगा।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )
You may also like
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में
-
चलती ट्रेन से महिला का मंगलसूत्र खींच के लुटेरा फरार
-
10,000 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
-
नाबालिक की संदिग्ध मौत के कारण प्रदर्शन कार्यों में उबाल, पुलिस ने भांजी लाठी
-
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल