20 November, 2024
लम्पी वायरस से कई पशुओं की मौत

कांग्रेस ने सरकार से पशुपालकों को मुआवजा देने की उठाई मांग

Champawat News: लंपी वायरस से किसानो के जानवरो की मौत पर कांग्रेस ने सरकार से की मुआवजा की मांग

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. चंपावत जिले में लंपी वायरस से हुई सैकड़ों पशुओ की मौत
  2. चंपावत जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे हैं
  3. सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा ना देने से पशुपालकों आक्रोश
Amazon deal of the day.

चंपावत जिले में लंपी वायरस से हुई सैकड़ों पशुओ की मौत

चंपावत जिले में लंपी वायरस से हुई सैकड़ों पशुओ की मौत पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट व कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा। चंपावत जिले में महामारी की तरह फैले लंपी वायरस से जिले में सैकड़ों दुधारू पशुओं व बैलों की मौत हो गई। जिसके चलते किसानों की कमर टूट गई तथा किसान आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा चंपावत जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे हैं। और दुग्ध उत्पादन जिले के किसानों की आजीविका का प्रमुख साधन है।

चंपावत जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे हैं

कांग्रेस नेताओं ने कहा सैकड़ों गोवंश की मौत के बाद भी अभी तक सरकार ने पशुपालकों को मुआवजा तक नहीं दिया है।जिस कारण पशुपालक काफी निराश हैं और कई पशुपालक आर्थिक तंगी के चलते पशुविहीन हो गए हैं। उन्होंने कहा सरकार के द्वारा सिर्फ मुआवजा देने के दावे किए जा रहे हैं। पर इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही पशुओं का उचित उपचार किया गया ना ही लंपी को लेकर किसी वरिष्ठ वैज्ञानिक की सलाह ली गई। और जिले में पशु चिकित्सकों की भारी कमी व सरकार की उदासीनता के चलते कई दुधारू पशुओं की मौत हुई।

सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा ना देने से पशुपालकों आक्रोश

कांग्रेस नेताओं ने कहा इस समय चंपावत जिले के पशुपालकों को सरकार के मलहम की काफी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा अगर सरकार जल्द से जल्द पशुपालकों को मुआवजा नहीं देती है। तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ किसानों को साथ लेकर आंदोलन करेगी सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा न दिए जाने से जिले के पशुपालकों में भी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश नजर आ रहा है।

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट(लोहाघाट)

खबर शेयर करें: