
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य चिंतन शिविर में जाने से पहले रजिस्ट्रार कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी के अचानक पहुंचने से वहां खलबली मच गई। मुख्यमंत्री सीधे रिकॉर्ड रूम में पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करने लगे जहां उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे
साथ ही कई जगह दस्तावेजों में दीमक लग चुकी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जाहिर की।गौरतलब है कि काफी समय से देहरादून में कई जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की बातें सामने आ रही थी जिस पर देहरादून जिलाधिकारी ने जांच की बात कही थी,
लेकिन आज मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाए और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होने के साथ ही रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे और धीमा कर रही व्यवस्था जल्द करवाई जाए।देहरादून जिलाधिकारी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी निर्देश दिए हैं उनका जल्द पालन किया जाएगा और जांच पूरी होने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्टर सचिन (देहरादून)
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी