Dehradun News :प्रदेश में मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। जहां एक ओर मैदानों में बारिश के कारण सड़कें तालाब बन रही हैं तो वहीं पहाड़ों पर बादल फटने और चट्टानें दरकनें की खबरें सामने आ रही हैं प्रदेश में मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश के आठ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।हल्के से मध्यम भूस्खलन की संभावना मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी संभावना जताई गई है।अगले चार दिन ज्यादातर इलाकों बारिश की संभावना जहां बीते दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा की आशंका जताई है। बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश की 43 सड़कें बारिश के कारण बंद है
रिपोर्ट -ब्यूरो रिपोर्ट
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश