Road Accident: अभी अभी केदारनाथ हाइवे पर भटवाड़ीसेण के पास एक कार और पिकप की भिड़ंत हो गयी है,
खबर आ रही है कि कार चालक तेजी से पिकप की तरफ आ रहा था और तेज रफ़्तार के चलते पिकप से भिड़ंत हो गयी जिसे कार पूरी तरह से छतिग्रस्थ हो गयी और पिकप भी रोड पर पलट गया.
आसपास के लोगों से बात करके पता चला की कार चालक तेज गति से और मोबाइल पर बात करते हुए कार को चला रहा था.
इस टक्कर में कार ड्राइवर को अधिक घायल हुआ है और कार में बाकी उपस्थित लोगों को चोट आई है.
आपदा प्रबंधन व पुलिस मौके पर पहुंची तथा जिला उद्यान अधिकारी ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा.
एक्सीडेंट के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया आगे की जानकारी के लिए आप उत्तराखंड ऑनलाइन मीडिया से जुड़े रहे.