Salt News: पिछले पाँच साल से सी. ए. की तैयारी कर रही थी। स्वाति घर में खुशी का माहौल

ये है मुख्य बिंदु (Main Point)
- उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है
- पिछले पाँच साल से सी. ए. की तैयारी
- विधायक जीना ने स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना
उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है
उत्तराखंड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही ऊंचे पदों पर काबिज है। वहीं अल्मोड़ा जिले विकास खण्ड सल्ट की स्वाति ने सी. ए. परीक्षा में ऑल इण्डिया लेवल पर टॉप 12 वीं रेंक हासिल की ।
पिछले पाँच साल से कर रही थी सी. ए. की तैयारी
स्वाति मूलतः विकास खण्ड सल्ट के ग्राम खाल्यों, मानिला की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के कौशिक इनक्लेव बुराड़ी में रहती हैं। स्वाति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही बी. कॉम की परीक्षा पास की है। वह पिछले पाँच साल से सी. ए. की तैयारी कर रही थी। स्वाति को बचपन से ही किताबों से काफ़ी लगाव था। स्वाति के पिता प्राइवेट नोकरी करते हैं। जबकि माता एक गृहणी हैं।
विधायक जीना ने स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना
स्वाति की इस उपलब्धि पर सल्ट विधायक महेश जीना ने ख़ुशी जाहिर की। विधायक महेश जीना ने स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ उन्हें शुभकामनायें दी। साथ ही उनकी इस सफलता को क्षेत्र के साथ ही पूरे सल्ट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। स्वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उनकी इस सफलता पर उनके पैत्रिक गांव खाल्यों के साथ ही उनके नैनिहाल सैणामानुर व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
रिपोर्टर -गोविन्द रावत/ कैलाश तिवारी
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश