10 June, 2025
SSB में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

SSB में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एएसआई पैरामेडिकल और स्टेनोग्राफर सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

SSB recruitment 2023 detail

एसएसबी सशस्त्र सीमा बल ने 1638 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, एएसआई पैरामेडिकल और स्टेनोग्राफर सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे 20 मई से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा 23 से 30 वर्ष के बीच है। कुल 1638 पद खाली हैं, जिन पर भर्ती की जानी है।

सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स महिला के 29 पद खाली हैं। इसी तरह, सब इंस्पेक्टर संचार के 59 पदों पर भर्ती होनी है। सहायक उपनिरीक्षक स्टेनो के 40 पदों पर भर्ती होनी है। हेड कांस्टेबल संचार के 578 पदों पर भर्ती होनी है। हेड कांस्टेबल मैकेनिक के 296 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कांस्टेबल के 416 पद खाली हैं। कांस्टेबल चालक के 96 पदों पर भर्ती होनी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2023 है। आवेदन शुल्क 100 से 200 रुपये है। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। साथ ही महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती के लिए आवेदन करते समय आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने से पहले सभी कॉलम ध्यान से पढ़ें। ज्यादा जानकारी के लिए एसएसबी की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ें।

खबर शेयर करें: