Uttarkashi: हर्षिल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गंगा नदी के जल स्तर के तेज बहाव में एक युवक बह चुका है। सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम अमरेश नोटिया ग्राम साल्ड बताया जा रहा है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है की, युवक कैसे पानी में बहा। बताया जा रहा है की युवक, हर्षिल इंटर कॉलेज में लाइव असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था।
हर्षिल थाना पुलिस, युवक अमरेश नोटिया की तलाश में रेस्क्यू अभियान कर रही है।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )