उत्तराखंड: झारखंड के रांची में स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में चल रही 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इस जीत के साथ ही उन्होंने थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई को होने वाली एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह स्वर्ण पदक अंकिता ध्यानी के सफल यात्रा का एक और चमत्कारिक मोमेंट है।
अंकिता ने रांची में इस दौड़ के लिए 4:16.99 मिनट का समय निकाला है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने अंकिता ध्यानी और उनके कोच को बधाई दी है।