31 December, 2024

अंकित हत्याकांड: उषा और राम अवतार ने खोले कई राज पुलिस को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

Haldwani News: माही का साथ देने वाली नौकरानी और उसका पति भी पुलिस के गिरफ्त में

खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. बंगाल से बंगलादेश भागने के फ़िराक में थे दोनों आरोपी
  2. अंकित हत्याकांड में पुलिस को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
Amazon deal of the day.

बंगाल से बंगलादेश भागने के फ़िराक में थे दोनों आरोपी

हल्द्वानी में व्यापारी तीनपानी रोड पर अंकित हत्याकांड के मामले का पुलिस ने पूरा खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका, माही उर्फ़ डोली, दीप कांडपाल, सपेरा प्रेमनाथ ,को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था ,और अब इस हत्याकांड में माही का साथ देने वाले उसकी नौकरानी और उसका पति भी पुलिस के गिरफ्त में आ गए है।

अंकित हत्याकांड में पुलिस को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

पुलिस ने दोनों को बंगाल से गिरफ्तार किया है। दोनों बांग्लादेश जाने की फिराक में थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया मुख्य आरोपी माही उर्फ़ (डॉली) की नौकरानी उषा और उसके पति राम अवतार को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि नौकरानी ने इस हत्याकांड से जुड़े कई राज खोले हैं, जिसमें पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है

रिपोर्टर – आरिश सिद्दीकी (हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: