अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अल्मोड़ा में, करेंगे शिरकत

अल्मोड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा दौरा कल


website design agency haldwani

amazon deal banner

अल्मोड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अल्मोड़ा जिले में आ रहे हैं वह सुबह जागेश्वर आएंगे सीएम 21 जून को सुबह 7ः45 बजे पतंजली हैलीपैड से प्रस्थान कर 8ः40 बजे गरूड़ाबाज हैलीपैड जागेश्वर में पहुॅचेंगे

8ः45 बजे गरूड़ाबाज हैलीपैड से प्रस्थान कर 9 बजे पर्यटक आवास गृह जागेश्वर पहुॅचेंगे। 9ः15 बजे जागेश्वर में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे

12ः30 बजे जागेश्वर से प्रस्थान कर 12ः45 बजे गरूड़ाबॉज हैलीपैड पहुॅचकर देवीधुरा, चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: