ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- बिजली के पोल पे गिरा पेड़ सड़क पे दौड़ा करंट
- तार टूटने से कई देर तक यातायात रहा बाधित
- स्थानिया लोगो ने विधुत विभाग को किया फोन
बिजली के पोल पे गिरा पेड़ सड़क पे दौड़ा करंट
बारिश के चलते काठगोदाम शीशमहल के पास एक पेड़ टूटकर बिजली के पोल पर गिर गया। जिसके चलते बिजली के तार टूट गए हैं और पोल भी टेढ़ा हो गया। पेड़ नैनीताल रोड पर गिर गया, जिसके चलते रोड पर करंट भी दौड़ने लगा। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ है
तार टूटने से कई देर तक यातायात रहा बाधित
स्थानीय लोगो ने तुरंत आनन-फानन में इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद शीशमहल की लाइन सप्लाई बंद कर दी गई। लाइन बंद करने के बाद पेड़ को किनारे किया गया। थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।,
स्थानिया लोगो ने विधुत विभाग को किया फोन
बिजली विभाग द्वारा बिजली के तारों को किनारे किया। गया और अब उसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ बिजली के पोल पर गिर गया था,। जिसके चलते पोल भी टेढ़ा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्टर-हिमांशु कांडपाल (हल्द्वानी)