अल्मोड़ा: सोमेश्वर से अल्मोड़ा जा रहे एक युवक का सोने के आभूषणों से भरा बैग कोसी के पास गाड़ी से कही नीचे गिर गया।
जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद सोमेश्वर पुलिस ने बैग की खोजबीन शुरू कीजानकारी के अनुसार गुरुड़ा चनौदा निवासी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि वह सोने के जेवरात लेकर सोमेश्वर से अल्मोड़ा को जा रहे थे, कोसी के पास जेवरातों से भरा बैग गाड़ी से कही गिर गया है।
जेवरातों की कीमत उनके द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये बतायी गयी, जिनके खोने से वह काफी परेशान थेसोमेश्वर थाने की टीम ने आभूषणों से भरे बैग की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम द्वारा बैग की तलाश के लिए आवागमन करने वाले सभी वाहन चालकों, कोसी बाजार में दुकानदारों व लोगों से गहनता से पूछताछ की गयी तथा सीसीटीवी कैमरे चेक कर ढूढ़खोज के बाद राजेन्द्र सिंह के बैग को कोसी क्षेत्र से पूर्ण आभूषणों सहित बरामद कर लिया गया।
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
हल्द्वानी शहर की लड़कियां एक के बाद एक कहां गायब हो रही है ?
-
हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
-
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव के रहने वाले सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट