हरिद्वारउत्तराखंडगढ़वाल

दिनदहाड़े बदमाशों ने की 14.50 लाख की लूट

Haridwar News: घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर-2 में गुरुगुद्वारे के पास की है. बताया जा रहा है कि गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैंक के एटीएम में 14.50 लाख रुपये डालने के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया।

Amazon deal of the day.

गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने उनका पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

खबर शेयर करें: