26 October, 2024
इन जिलों में किया किया येलो अलर्ट जारी

आज और कल इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

weather update: मौसम विभाग ने आमजन से संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी
  2. मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की बनाए योजना
Amazon deal of the day.

प्रदेश में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को पुरे प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जुलाई के लिए कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही मौसम विभाग ने आमजन से संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है।मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई इलाकों में भारी बारिश कि संभावना है। जिसे देखते हुए प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की बनाए योजना

वहीं बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: