15 April, 2025
मौसम ने बदली करवट, ओरछा बैंड के पास सड़क क्षतिग्रस्त

मौसम ने बदली करवट, ओरछा बैंड के पास सड़क क्षतिग्रस्त

Weather Alerts: मौसम ने बदली करवट तो यातायात के मार्ग हुए क्षतिग्रस्त


website design agency haldwani

amazon deal banner

उत्तरकाशी पहाडो़ में मौसम ने करवट बदल ली है, अब भारी गर्मी के बाद झमाझम बारीश हो रही है देर रात्री से।
NH-94 (134) स्थान ओरछा बैंड के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से उक्त स्थान पर बड़े वाहनों के लिए आवाजाही बंद हैं।

ओरछा बैण्ड के पास मार्ग क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत वाहनों को ब्रह्मखाल व बड़कोट दोबाटा आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका गया हैं। हांलाकि अब बंद पडे़ मार्गो को खोला गया है और यातायात शुचारू किया गया है।

मौसम विभाग के अनुमान के आधार पर अभी मौसम 2जुलाई तक खराब रहने के आसार हैं।

रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: