उत्तराखंड में मिलेगा पेड़ों और खेती से ‘कमाई का नया मौका’
देहरादून: अब उत्तराखंड के किसान और गाँव वाले पेड़ बचाकर और खेती को पर्यावरण के हिसाब से करने पर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे। सरकार ने Environment Department को इसका जिम्मा दिया है।
इस योजना को कहते हैं Carbon Credit Yojana।
इसका मतलब है – अगर गाँव वाले अपने खेतों और जंगलों को सुरक्षित रखेंगे, पेड़ लगाएंगे और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे तो उन्हें इसके बदले पैसे मिलेंगे।
- Forest और Agriculture विभाग मिलकर ये योजना चलाएंगे।
- गाँव की PACS समितियाँ (cooperative societies) भी इसमें शामिल होंगी, ताकि फायदा सीधे किसानों तक पहुँचे।
- इससे पहाड़ की खेती, जंगल और रोजगार तीनों मजबूत होंगे।
सरकार का कहना है कि ये योजना रोजगार और पर्यावरण दोनों बचाने का नया तरीका बनेगी।