रानीखेत: ग्राम कोटली गतोलिया पोस्ट सिलोर महादेव से एक ख़बर सामने आ रही है. जिसमें दो युवा रात को लगभग 12 बजे गाड़ी का पेट्रोल और पार्ट्स चुराने आए थे.
बताया जा रहा है कि इसमें से एक युवा उसी गाँव का है जो कि पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट का पूर्व छात्र है तथा एक और उसका दोस्त जो की अभी पॉलीटेक्निक द्वाराहाट में छात्र है और कौसनी इलाक़े का बताया जा रहा है. जिसमें से एक युवक जितेंद्र बिष्ट पुत्र दरवान सिंह बिष्ट उसी ग्राम कोटली का है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र बिष्ट उर्फ़ जीतू और उसका दोस्त लगभग तीन साल इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
गाँव वालों ने देर रात उन्हें चोरी करते हुआ रंगे हाथों पकड़ा था. हपरातपरी में जीतू नाम का युवक भाग गया और उसका दोस्त गाड़ी खोलने वाले औज़ार और धारदार तलवार के साथ पकड़ा गया. इस दौरान युवक ने अपनी तलवार से प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमें एक गाँव का व्यक्ति चोट लगने से बाल बाल बचा. जिसके बाद गाँव वालों की सूझ बुझ से उसे दबोच लिया गया और उसकी गाँव वालों ने मिलकर खूब पिटाई करी. जिसके बाद क्षेत्र के पटवारी को देर रात बुलाया और कारवाही शुरू की.
ततपस्चात उसे आज सुबह अल्मोड़ा कोतवाली ले ज़ाया गया और उनके ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में केश दर्ज कर दिया गया है. जिसमें भागे हुए युवक को उसके पिता द्वारा देर रात फ़ोन कर सुबह अल्मोड़ा कोतवाली में बुलाया गया है.
पकड़े गये युवक के द्वारा बताया जा रहा इस इलाक़े में इस तरह की घटनाओं को यही दो लोग अंजाम देते थे. और ये भी बताया जा रहा है इलाक़े में कुछ दिन पहले स्कूल GIC सिलोर महादेव में कम्प्यूटर भी चोरी हुए हैं जिसका शक इन दोनो युवाओं पर जा रहा है. बाक़ी पूछताछ के बाद ही सुनिश्चित होगा.