14 April, 2025
कैंची धाम स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो अहम घोषणाएं

कैंची धाम स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो अहम घोषणाएं

कैंची धाम : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों व सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति एवं विश्वास के पावन स्थल एवं हनुमान जी के अनन्य भक्त बाबा नीम करोली द्वारा स्थापित कैंची धाम के स्थापना दिवस की शुभकामना दी।


website design agency haldwani

amazon deal banner

कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने दो घोषणाएं की। उन्होंने घोषणा की कि तहसील कोश्या कुटोली, जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीम करोली के धाम के नाम से तहसील ‘‘श्री कैंची धाम’’ होगा। वर्ष भर श्री कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इस हेतु भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैण्ड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुए अगले वर्ष श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।

Watch Video – Click Here

खबर शेयर करें: