उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालमौसम

यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान

Weather News 14 July 2025: प्रदेश भर में हुई बारिश के कारण जहां राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात बंद हो गया है, वहीं कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें पूरी तरह से टूटकर बह गई हैं. पीडब्ल्यूडी (PWD) सचिव पंकज पांडे ने बताया कि इस वक्त राज्य में कुल 55 सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं, जिनमें नेशनल हाईवे, लिंक रोड, ग्रामीण सड़कें और छोटी कस्बाई संपर्क मार्ग शामिल हैं. विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और सड़कें खोलने का कार्य जारी है.

Amazon deal of the day.

90 करोड़ का हो चुका है नुकसान:

पंकज पांडे ने बताया कि कई इलाकों में बारिश इतनी तीव्र रही कि मशीनरी तक को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. सचिव ने यह भी बताया कि अब तक इस मानसून में विभाग को करीब 90 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसमें सड़कों की टूट-फूट, पुलों को हुए नुकसान और निर्माणाधीन कार्यों के प्रभावित होने जैसी स्थिति शामिल है

खबर शेयर करें: