सिंचाई विभाग पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
Pithoragarh News: धारचूला विधायक हरीश धामी ने धारचूला मे तटबंध निर्माण मे अनियमितता बरतने का सिंचाई विभाग पर लगाया आरोप

धारचूला विधायक हरीश धामी ने धारचूला मे तटबंध निर्माण मे अनियमितता बरतने का आरोप सिंचाई विभाग पर लगाते हुए एसई,और ईई को निलंबित करने और काली नदी के उफान मे आने से खोतिला मे हुए नुकसान की भरपाई एसई और ईई से करने की मांग की है। उनका कहना है।
इस मामले को सदन मे भी रखेंगे। रीना जोशी जिलाधिकारी से विधायक ने मुलाकात कर कहा शासन से घटधार और खोतिला गांव मे तटबंध के निर्माण के लिए सात करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।,इसमें तीन करोड़ से घटधार और चार करोड़ से खोतिला मे कार्य होने थे। सिंचाई विभाग ने घटधार मे तो काम किया।,लेकिन शासन की अनुमति के बिना खोतिला के लिए स्वीकृत चार करोड़ रुपये भी घटधार मे लगा दिए।
अगर खोतिला मे तटबंध बन गए होते तो इतना नुकसान नहीं होता। सिंचाई विभाग ने शासन की अनुमति के बिना ऐसा कर दिया।अब मुख्य अभियंता से अनुमति लेने की कार्यवाही हो रही है।
उन्होंने डीएम से तत्काल प्रभाव से ईई और एसई को निलंबित करने की मांग की है। डीएम रीना जोशी ने इस मामले मे एसडीएम धारचूला की अध्यक्षता मे कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन विधायक हरीश धामी को दिया है।
रिपोर्टर- मनीष कार्की (पिथौरागढ़)