Uttarkashi News: आराकोट चिंवा बालचा मुख्य मोटर मार्ग 18 दिन के बाद यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। वहीं बरनाली डगुली, माकुरी, और किराणु दुचानू मोटर मार्ग अभी तक बंद है।
वही सभी मोटरमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगो को काफी मस्क्कत करनी पड़ रही है। मोटर मार्ग बंद होने से किसानो के सेब मंडी तक कैसे पहुंचाने में काफी दिक्कत हो रही है वही यह हाल देख कर किसानो के माथे में चिंता की लकीरें पड़ने लगी है।
किसानो ने कहा की इतने के फल नहीं होंगे जितना किराये भाड़े में चला जायेगा वही पर्वतीय इलाको में किसानो का यह एक मात्रा आय का स्रोत है। वही किसानो का कहना है। की अगर सेब समय से मंडी तक नहीं पहुँचता है। क्षेत्र वासियों को आर्थिकी तंगी का सामना करना पड सकता है। मोटर रोड खुलवाने के लिए ग्रामवासी कई बार प्रसाशन से भी मिल चुके है।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)