20 November, 2024
संविदा कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं की मांग

परिवहन निगम के संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री से की कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधा दिए जाने की मांग

संविदा कर्मियों को निशुल्क इलाज की सुविधा और कर्मचारी राज्य बीमा के समस्त लाभ की मांग करी

खबर शेयर करें:

Champawat News: पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिलों में कार्यरत अल्प वेतन धारी संविदा कर्मियों को भी यह सुविधा प्रदान की जाए

Amazon deal of the day.

चंपावत जनपद के टनकपुर में उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों ने उत्तराखंड परिवहन मजदूर संघ के बैनर तले भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर संविदा कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत सुविधाएं दिए जाने की मांग की कर्मचारियों का कहना था। कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र में ईएसआईसी का कार्यालय शुरू कर उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाती है।

अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए यह संजीवनी बूटी का कार्य करते हुए ऐसे संविदा कर्मियों को निशुल्क इलाज की सुविधाऔर कर्मचारी राज्य बीमा के समस्त लाभ प्राप्त हो सके मांग कर रहे। संविदा कर्मियों का कहना था कि उत्तराखंड में गढ़वाल क्षेत्र के समस्त जिलों एवं कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों के कर्मचारियों को ईएसआईसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं मिल रही है। इसलिए उनकी मांग है।

जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन सिंह रावत ने सभी संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया। कि उनकी मांग जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत कर दी जाएगी और उन्हें आशा है। कि जल्द ही क्षेत्र के संविदा कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश जारी करेंगे।

रिपोर्टर -लक्ष्मण बिष्ट(लोहाघाट)

खबर शेयर करें: