गर्भपात के बाद तबियत बिगड़ने से उत्तरकाशी की एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशोरी को तीन दिन पहले ही तबियत बिगड़ने पर उत्तरकाशी से देहरादून के एक निजी अस्पताल में लाया गया था।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किशोरी दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई थी। परिजनों ने लगभग सात दिन पहले उत्तरकाशी के स्थानीय क्लिनिक में उसे लेकर गए थे। वहां पर गर्भपात कराया गया था, लेकिन किशोरी का रक्तस्राव नहीं रुका।
उसके बाद उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में लाया गया। देहरादून में लगभग दो दिनों तक इलाज चलने के बाद किशोरी ने दम तोड़ दिया। बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
कुछ समय पहले ही परिजनों के संज्ञान में आया था मामला
उत्तरकाशी के बड़कोट में निवास करने वाली एक किशोरी की मौत मंगलवार को पटेलनगर के एक निजी अस्पताल में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिजनों को कुछ दिन पहले ही किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी मिली थी। परिजनों के पूछने पर, किशोरी ने एक लड़के पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।
लोक-लाज के कारण नहीं दी पुलिस को तहरीर
परिजनों ने लोक-लाज के कारण मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी और मामले को दबा दिया गया। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसके गर्भपात की योजना बनाकर एक प्राइवेट क्लिनिक में उसका गर्भपात करा लिया। जिसके कुछ दिन बाद ही तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मामले पर कोरोनेशन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी ने बताया कि किशोरी का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया गया है। हालांकि, मरीज को कोरोनेशन अस्पताल में नहीं, बल्कि किसी दूसरे अस्पताल में लाया गया था।