Uttrakashi News: वरूणावत भूस्खलन के बाद बनी टनल रखरखाव के आभाव में बुरी हालत में है।
टनल के अन्दर जगह जगह बरसात के पानी का रिसाव हो रहा है। पैदल चलने वाले फुटपाथ की जगह जगह चादरें उखड़ चुकी है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को गाडियों के बीच में ही चलना पड़ता है। जिसके कारण यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
टनल के अन्दर कहीं जगहो पर बिजली की तारें भी खुल्ली पड़ी हुई है।अगर बरसात का पानी इस पर पड़ता है। तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है। कि प्रशासन को कहीं बार कहने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
रिपोर्टर-दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)