ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- लगातार हो रही बारिश से शिव भक्तो को मिली बड़ी राहत
- शिव भक्त लगातार जल भर के जा रहे है अपने गंतवय को
- सैकड़ो की संख्या में आ रहे है शिव भक्त
लगातार हो रही बारिश से शिव भक्तो को मिली बड़ी राहत
उत्तरकाशी में लगातार भारी बारिश ने एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर दी थी राष्ट्रीय राजमार्गों में लगातार पत्थर आने का सिलसिला भी जारी था और जगह-जगह पर छोटी नदियां उफान पर बह रही थी वही आज आपको बता दें कि जहां मौसम विभाग ने बारिश से अलर्ट कर रखा था
शिव भक्त लगातार जल भर के जा रहे है अपने गंतवय को
वही जनपद में धूप खिली हुई है जिससे शिव भक्तों को राहत मिली है शिवभक्त खुशी से खूब झूम उठे प्रसिद्ध मणिकार्णिका घाट उत्तरकाशी में लोकल लोग जल भरकर गांव के शिवाले के लिए भारी संख्या में उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं आशिक जल भरकर अपने गांव के मंदिर में जा रहे हैं
सैकड़ो की संख्या में आ रहे है शिव भक्त
सैकड़ों की संख्या में प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर टिहरी, लमगांव एवं धौन्तरी क्षेत्र अलग-अलग क्षेत्रों से यहां से जल भर कर भगवान काशी विश्वनाथ गोपेश्वर महादेव रुद्रेश्वर महादेव केदार केदार मंदिर के दर्शन के बाद अपने गांव के लिए जा रहे हैं भगवान शिव पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व सांसों में भगवान शिव पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है
रिपोर्टर-सुभाष रावत(उत्तरकाशी)