शराब महंगी बेचने की शिकायत पर SDM ने मारा छापा – ग्राहक बनकर गए, करी कार्रवाई

भीमताल: 3 July 2025: नियमों को ताक पर रखने के वाक़या अक्सर आपके सामने आते होंगे। अगर आप आम आदमी हैं तो अक्सर झेलने को मजबूर भी होते होंगे। लेकिन नियम तोड़ने वाले अपनी मौज में रहते हैं। लाख शिकायत कर लो, वो बाज नहीं आते।

भीमताल में लगातार शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के मामले में एसडीएम नवाज़िश खलिक ने ग्राहक बनकर रियलिटी चैक किया तो शिकायतें सत्य पाई गई। उन्होंने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिला आबकारी अधिकारी को भेज दी है।

Amazon deal of the day.

Bhimtal Liquor Complaint & Action

नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में शराब की दुकानों में ओवररेट शराब बिकने की सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शिकायतें आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एस.डी.एम. नैनीताल को इसकी सत्यता जानने के लिए भेजा। एस.डी.एम.नवाजिश खलिक भीमताल की शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने शराब की एक बोतल खरीदी और उसमें ओवररेट लेने (Overrate Charge) पर सेल्समैन से सवाल किया। ये पूरा नजारा वीडियो में कैद हो गया। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अपना पद बताया और फिर दुकान व लाइसेंस संबंधी दस्तावेज चैक किये।

बताया गया कि दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया, साथ ही उपभोक्ताओं से नियम विरुद्ध स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था। एस.डी.एम. ने संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया और पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी (District Magistrate) और जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) को भेज दी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कस्टमर से MRP से ज्यादा रेट वसूलना कानूनन जुर्म है और भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।

Report: Neeraj Kumar Pandey

अगर आप भी इस तरह की घटनों को देखते हैं तो तुरंत Complain करें और एक ज़िम्मेदार नागरिक बने। आप हमें मेसिज बेज सकते हैं।

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?