21 December, 2024
army man found dead at home

दुःखद: संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के जवान की मौत, दो दिन पूर्व आया था छुट्टी, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से दु:खद खबर सामने आई है, यहां छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।


website design agency haldwani

amazon deal banner

सैनिक दो दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। एक रात वह खाना खाकर सोया और फिर सुबह उसकी नींद नहीं खुली। उत्तराखंड के खटीमा में अवकाश पर घर आए जवान की मौत हो गई। जवान के स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृतक जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था, वह 45 दिनों के अवकाश पर घर पहुंचा था। पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था।

2 दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था, मंगलवार की रात भोजन करने के बाद मोहन सो गया. बुधवार की सुबह जब वह नहीं से उठा, तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर उपनिरीक्षक किशोर पंत एवं एसआई पंकज महर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता डीएससी में कार्यरत है, वर्तमान में वह भी जम्मू में ही तैनात हैं। परिवार में माता व बहन हैं। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

खबर शेयर करें: