8 लाख रुपये के जेवर गायब

चलती ट्रेन से महिला का मंगलसूत्र खींच के लुटेरा फरार

हल्द्वानी। 08 July 2025: रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ हुई लूट की घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार पंतनगर रेलवे स्टेशन पर बेटे को ट्रेन में बैठने पहुंची महिला आनंदी कुंजवाल के गले में पड़े मंगलसूत्र को लूट लुटेरा फरार हो गया। महिला की तहरीर पर जीआरपी थाना काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

Amazon deal of the day.

फुटहिल सिटी कॉलोनी कमलुवागांजा निवासी आनंदी कुंजवाल अपने बेटे को छोड़ने के लिए पंतनगर रेलवे स्टेशन पहुंची। बेटे को आगरा जाना था और उसका रिजर्वेशन पंतनगर रेलवे स्टेशन से था इसलिए बीती पांच जुलाई को वह अपने बेटे को आगरा जाने वाली ट्रेन में बैठाने रेलवे स्टेशन पहुंची।

तहरीर में महिला ने बताया कि बेटे को ट्रेन में बैठाने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी एक युवक उनके गले में पड़े मंगलसूत्र को झपटकर चलती ट्रेन से फरार हो गया। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

Report: Neeraj Kumar Pandey

खबर शेयर करें:

इस ख़बर पर आपकी क्या राय है?