हल्द्वानी । 2 जुलाई 2025: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में लैंड फ्रॉड का अनोखा मामला सामने आया है। यहां सेना के जवान को प्लॉट बताकर सड़क बेच दी गई। यही नहीं धोखेबाजों ने जालसाजी से उक्त जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी। अब 14 साल बाद जब मामला खुला तो जवान के पैरों तले जमीन खिसक गई।
निबंधन कार्यालय से जांच हुई तो पता चला कि ऐसे 9 और मामले हैं, जिसमें लोगों को जमीन दिखाकर सड़क बेच दी गई। जवान ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से न्याय की गुहार लगाई है। कमिश्नर के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि तिलक मार्केट दमुवाढूंगा निवासी कुन्दन सिंह नेगी सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात हैं और कश्मीर में कार्यरत हैं। कुंदन ने वर्ष 2011 में अपनी पत्नी लक्ष्मी नेगी के नाम पर रामड़ी आनसिंह में 1900 वर्ग फिट जमीन जोधा सिंह रावत के जरिये हेम चन्द्र जोशी से खरीदी। उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने के साथ ही उन्होंने भूमि पर चाहरदिवारी भी करा दी थी।
उनके अनुसार वह जब भी छुट्टी आते थे तो अपनी जमीन देखने जरूर जाते थे। इस बार भी छुट्टी पर आए तो जमीन देखने पहुंचे और पाया कि इनकी जमीन पर किसी ने तारबाड़ कर दी है। पता लगा कि जिस जमीन पर वह अपना दावा कर रहे थे, उसकी रजिस्ट्री तरुणा वर्मा के नाम पर थी। कुंदन ने खेत नंबर के हिसाब से अपनी प्लॉट तलाशी तो सामने आया कि ऐसे 9 प्लाट बेचे गए है। जिसके बाद वह प्लॉट बेचने वाले हेम चन्द्र जोशी के भाई सुरेश चन्द्र जोशी के पास पहुंचे और बताया कि मौके पर उनका प्लॉट ही नहीं है। पटवारी से पता किया तो उसने बताया गया कि बेचा हुआ रकवा सड़क है। सुरेश चंद्र ने गलत तरीके से प्लाट बेचा।
मुखानी पुलिस के अनुसार मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
रिपोर्ट: नीरज कुमार पांडेय
QUICK CONNECT
For Any Other Query or Service Contact us here.
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश