उत्तरकाशी तेज बारिश होने पर सड़क हुई बाधित मध्यप्रदेश यात्रियों का वाहन फसा
ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- लगातार हो रही बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
- तेज बारिश के कारण सड़क पर आ रहा पहाड़ी मलवा
- पुलिस,होमगार्ड, स्थानीय लोगों दवारा राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु करने का प्रयास

लगातार हो रही बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
जनपद उत्तरकाशी में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल, के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। भटवाडी से लगभग 15 km आगे गगनानी में दोनों ओर से सड़के बंद है।
तेज बारिश के कारण सड़क पर आ रहा पहाड़ी मलवा
उस जगह पर तेज बारिश होने से सड़को की दोनों और पहाड़ी मलवा और पत्त्थर आने से सड़क पूर्ण रूप से बंद हो गयी है। बताया जा रहा है की एक मध्यप्रदेश के यात्रियो का वाहन भी मलवे के पास फँसा है। जिसमें वाहन चालक सहित एक महिला यात्री भी फँसी होने की सूचना मिली है।

पुलिस,होमगार्ड, स्थानीय लोगों दवारा राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु करने का प्रयास
वाहन के अन्य यात्री सुरक्षित है ।(Bro) Border Roads Organisation द्वारा मार्ग को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस/होमगार्ड/ स्थानीय लोगों और Border Roads Organisation के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा भी वहा पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।

