भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर भर्ती निकाली है. विभाग ने सभी सर्किल को मिलाकर कुल 30,041 वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इस भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा. वहीं, मेरिट 10वीं में प्राप्त नबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए. साथ ही 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना भी जरूरी है.
वेतन
इन पदों केलिए सैलरी अलग-अलग है. बीपीएम पद पर चयन होने के बाद 12,000 रुपये से 29,380 रुपये मिलेंगे. वहीं, एबीपीएम/डाक सेवक पद के लिए 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक मिलेंगे.
सेलेक्शन प्रक्रिया
जानकारी दे दें कि ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर सेलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा. ध्यान दें कि हायर एजुकेशन की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. अंतिम सेलेक्शन 10वीं में मिले नंबरों के आधार पर होगा.
आवेदन फीस
इन पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण निर्देश
- उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए
- आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.in देखें.
- डाक विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 266 6868 पर संपर्क करें.