उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक और परिचालक के पदों पर भर्ती होगी. ये भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से रोडवेज में 162 ड्राइवर और कंडक्टरों रखा जाएगा.

ये भर्ती आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से होगी बता दें कि 2016 से रोडवेज में सीधी भर्ती पर रोक है. हर साल कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, लेकिन रोक के कारण विभाग डायरेक्ट भर्ती नहीं कर पा रहा है. वर्कलोड मौजूद कर्मचारियों को उठाने पड़ रहा है. बस चालकों की कमी के चलते ही एक चालक को कई रूटों पर सेवा देनी पड़ रही है.
रोक की वजह से रोडवेज आउटसोर्स के माध्यम से ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती करता है. अब तक जिस एजेंसी को यह जिम्मा दिया गया था, उसका अनुबंध समाप्त हो गया है. इसलिए रोडवेज ने नई एजेंसी के साथ अनुबंध के लिए निविदा निकाली है. महाप्रबंधक (कार्मिक) आरपी भारती ने बताया कि इस एजेंसी के माध्यम से 57 ड्राइवर और 105 कंडक्टर रखे जाएंगे. आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में एजेंसी से और डिमांड की जाएगी.
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी