15 April, 2025
अल्मोड़ा में होनहारों का सम्मान, मीनाक्षी आर्य ने भी दिए टिप्स

अल्मोड़ा में होनहारों का सम्मान, मीनाक्षी आर्य ने भी दिए टिप्स

अल्मोड़ा। अंबेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा वह अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला ईकाई अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यूपीएससी परीक्षा में 444 रैंक लाने वाली मीनाक्षी आर्य और साल 2023 के हाईस्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


website design agency haldwani

amazon deal banner

इस दौरान यूपीएससी परीक्षा में 444 रैंक लाने वाली मीनाक्षी आर्या ने छात्रों को सम्मानित किया। उन्हें भविष्य में कैसे यूपीएससी की तैयारी करनी है उस विषय में बताया। उन्होंने कहा हमें हमेशा अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए जब हम पढ़ते हैं तो हमारा पूरा ध्यान पढ़ाई में होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश टम्टा और भूपाल प्रसाद कोहली ने की। संचालन सुंदर लाल, महेंद्र प्रकाश ने किया

खबर शेयर करें: