Champawat News: देवीधुरा क्षेत्र की ओर से आते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक के आधार पर पुलिस बैग की तलाशी 520 और 410 ग्राम चरस बरामद
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे।ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को पाटी थाना पुलिस ने 930 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसओ पाटी देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि पुलिस टीम ढोली गांव तिराहे पर चेकिंग कर रही थी
तलाशी में राजेश निवासी पानीपत हरियाणा के कब्जे से 520 ग्राम तथा महेंद्र निवासी पानीपत के कब्जे से 410 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। एसओ गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया इस चरस को वह पकोटि (देवीधुरा) निवासी लक्ष्मण सिंह से खरीद कर लाए हैं। जिसे वह हरियाणा में ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर रही है। तथा दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने कहा है। नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट )