28 October, 2024
पुलिस को देख भागने लगे अभियुक्त

यहाँ चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gadarpur News:: गूलरभोज अंडरपास गोरखपुर रास्ते पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
  2. रविवार हाट बाजार गदरपुर से चोरो ने किया हाथ साफ़
  3. 150 केमरो की मदद से पकड़ में आये चोर
  4. पुलिस ने यहाँ से की बरामदगी
Amazon deal of the day.

चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 14.07.2023 को वादी मुकदमा श्री राजपाल सिंह पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांधी कालौनी गदरपुर उ0सि0नगर, थाना गदरपुर जिला उधम सि0 नगर द्वारा उपस्थित थाना आकर एक तहरीर जिसके अनुसार दिनांक 14-07-2023 को सैनी सब्जी वाले की दुकान, गदरपुर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0 साईकिल HF डिलेक्स रजि0 नं0 UK06Z-8348 को चोरी कर लिये जाने संबंधी दाखिल की जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर दिनांक 14.07.2023 को FIR NO 157/23 U/S 379 IPC, तथा एक अन्य मामले मे वादी मुकदमा

रविवार हाट बाजार गदरपुर से चोरो ने किया था हाथ साफ़

फराह पत्नी करामत अली निवासी मसीत गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर द्वारा एक किता तहरीर बावत दिनांक 12.07.2023 को रविवार हाट बाजार गदरपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो सा प्लेटिना रजि0 नं0 UK18F-9831 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने बावत दाखिल की गयी जिसके आधार पर दिनांक 15.07.2023 को थाना गदरपुर पर FIR NO 158/23 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । मो0 साईकिल चोरी की घटना के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीमो का गठन किया गया उक्त टीमो द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे

150 केमरो की मदद से पकड़ में आये चोर

लगभग 150 सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे रहे संदिग्धो की पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 16/07/23 को मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज अण्डरपास गदरपुर रास्ते पर वाहन चैकिंग करते हुए मो0सा0 रजि0 नं0 UK06Z-8348 जिसपर एक लड़का बैठे था जिसने अपना नाम खालिद S/O मो0 अहमद R/O वार्ड नं0 6 गदरपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र- 20 वर्ष बताया उक्त मोटरसाईकिल के कागजात मांगे तो नही दिखा पाया । उक्त मोटर साईकिल के नं0 UK06Z-8348 को ई- चालान मशीन मे डालकर चैक किया तो गाड़ी HF डिलेक्स दर्शा रही थी

पुलिस ने यहाँ से की बरामदगी ये है अभियुक्त

  1. खालिद S/O मो0 अहमद R/O वार्ड नं0 6 गदरपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उ
  2. अंकित कुमार पुत्र रामकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम विचपुरी न0 9 थाना टांडा बादली जिला रामपुर उ0प्र0 बरामदगी का विवरण –
  3. HF डिलेक्स नं0 UK06Z-8348 चेसिस नं0 MBLHA11EWD9C29092 इं0न0 HA11EFD9C21614 (थाना गदरपुर के FIR NO -157/23 धारा 379/411 IPC से संबन्धित ) ।
  4. मो0सा0 प्लेटिना नं0 UK18F-9831 चैचिस न0 MD2A76AZ5GRB57770, इंजन न0 PF2RGB20287 (थाना गदरपुर के FIR NO -158/23 धारा 379/411 IPC से संबन्धित )।

रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी (हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: