अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कल से रानीखेत में होगा खिलाड़ियों का चयन

अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कल से रानीखेत में होगा खिलाड़ियों का चयन

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में आयोजित होने वाले अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के चयन प्रक्रिया के अंतर्गत, अल्मोड़ा जिले के ट्रायल 8 जून 2023 को बृहस्पतिवार को नर सिंह मैदान, रानीखेत में होगा।


website design agency haldwani

amazon deal banner

रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहाँ से ले :

खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय, राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार में संपर्क कर सकते हैं। अल्मोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि जिला स्तर पर अंडर 16 ट्रायल की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है और 5 जून से रजिस्ट्रेशन फॉर्म राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार, रानीखेत में उपलब्ध करा दिए गए हैं।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज :

खिलाड़ियों को पंजीकरण करवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 3 वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, वर्तमान स्कूल का बोनाफाईड प्रमाणपत्र, और फोटो लाना अनिवार्य है। 1 सितंबर 2007 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही अंडर 16 के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय, राधा स्पोर्ट्स, सदर बाजार, रानीखेत में संपर्क कर सकता है।

खबर शेयर करें: