ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- इस महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर लोक उत्सव सप्ताह मनाया
- आने वाली पीढ़ियों के लिए दुनिया हरी-भरी रखने के लिए सकल्प
- अधिक वृक्षारोपण करने से आने वाला समय पृथ्वी के लिए बेहतर होगा
इस महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर लोक उत्सव सप्ताह मनाया
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में हरेला लोकपर्व एवं लोक उत्सव सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। उसके साथ ही संपूर्ण महाविद्यालय परिवेश को हरीतिमा युक्त करने की शपथ ली गई।आने वाली पीढ़ियों के लिए यह दुनिया हरी-भरी बनी रहे। इसके लिए संस्थान की पर्यावरण समिति द्वारा छात्र-छात्राओं से परामर्श एवं संवाद स्थापित किया गया।
आने वाली पीढ़ियों के लिए दुनिया हरी-भरी रखने के लिए सकल्प
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ भरत सिंह राणा, डॉक्टरएस.के पांडे,श्रीमती प्रियंका डिमरी, डॉक्टर.शुभम उनियाल, डॉक्टर.मनवीर कंडारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग में श्री प्रदीप रावत, अरविंद रावत, मकान लिंगवाल, मधु रावत, मनीषा रावत, सूरज रावत,लोकेंद्र पंवार आदि ने प्रतिभाग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर सतत रूप से संचालित रहेगा.प्राचार्या विपिन शर्मा का कहना है।
अधिक वृक्षारोपण करने से आने वाला समय पृथ्वी के लिए बेहतर होगा
हरेला पर्व न केवल पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि सामाजिकता के ताने-बाने को मजबूत करने के लिए भी विशेष पर्व है। आज जब दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से तप रही है।, ऐसे में हरेला पर्व को व्यापक स्तर पर मनाने की शासन स्तर पर पहल शुभ संकेत है। कि आने वाला समय पृथ्वी के लिए बेहतर होगा।
रिपोर्टर-अंकित रावत (टिहरी )