30 December, 2024
बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान ना होने पर जनता में आक्रोश

बिन्दुखत्ता में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होने पर जनता में आक्रोश

बिन्दुखत्ता में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होने पर जनता में आक्रोश

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान ना होने पर जनता में आक्रोश
  2. ट्रांसफार्मर नहीं लगने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या आज भी बरकरार है।
  3. बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर पढ़ रहा है। विपरीत असर

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान ना होने पर जनता में आक्रोश

लालकुआं-बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर सेकंड में विगत कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं मगर आज तक समाधान नहीं हो पाया है क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मोमबत्ती जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
एवं विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

ट्रांसफार्मर नहीं लगने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या आज भी बरकरार है।

इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था। कि क्षेत्रवासी विगत लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या एवं अघोषित विद्युत कटौती से परेशान है मगर विद्युत विभाग चैन की नींद सोया हुआ है। कुछ क्षेत्रवासियों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां बड़ा ट्रांसफार्मर स्वीकृत करा दिया है। बावजूद इसके विद्युत विभाग लापरवाही कर रहा है। और ट्रांसफार्मर नहीं लगने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या आज भी बरकरार है।

बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर पढ़ रहा है। विपरीत असर

वहीं कुछ लोगों ने सरकार और विद्युत विभाग दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जन सरोकारों से ना तो सरकार को मतलब है और ना ही विद्युत विभाग को और इसका खामियाजा यहां की जनता भुगतने को मजबूर है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि अघोषित लाइट कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है जिसका खामियाजा भी हम क्षेत्रवासियों को ही भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने अभिलंब लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने एवं अघोषित विद्युत कटौती रोकने की मांग उठाई है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

रिपोर्टर- आरिश सिद्दीक़ी (हल्द्वानी)

खबर शेयर करें: