21 December, 2024
नैनीताल जिले के नौ सौ युवाओं ने लगाई अग्निवीर भर्ती में दौड़

नैनीताल जिले के नौ सौ युवाओं ने लगाई अग्निवीर भर्ती में दौड़

रानीखेत: सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती जारी


website design agency haldwani

amazon deal banner

Ranikhet News: सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती जारी है। शनिवार नैनीताल जिले के वेताल घाट , लालकुआ ,कालाढूंगी तथा हल्दवानी के नौ सौ युवाओं ने दौड लगाई।

दौड में शामिल होने के लिए युवा लगभग ढाई से तीन बजे तक मैदान के बाहर पहुंच गये थे। सेना, पुलिस तथा प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं।

रविवार धारी, कोश्या कुटोली, नैनीताल, और रामनगर के युवा अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे

रिपोर्ट- संजय जोशी

खबर शेयर करें: