18 November, 2024
Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाएँ

Meesho App क्या है? Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाएँ? 30 हज़ार महीना घर बेठे बेठे

Meesho App Kya Hai? | Meesho App से पैसे कैसे कमाए, जानिए पूरी जानकारी? | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? 

खबर शेयर करें:

Meesho App Kya Hai? | Meesho App से पैसे कैसे कमाए, जानिए पूरी जानकारी? | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? 

आज की डिजिटल दुनिया में बहुत से ऐसे माध्यम हैं जिससे आप घर बेठे बेठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ ऐसे ही एक शॉपिंग ऐप है Meesho. आज के समय में यह एक बहुचर्चित shopping app है जो कि बहुत कम दाम पर अच्छे प्रॉडक्ट्स सेल करती है। उसका कारण है की इसमें प्रॉडक्ट्स सीधे wholesaler या manufacturer के द्वारा डाले जा रहे हैं।

दोस्तों हम आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की आप घर बैठे कैसे Meesho App से हजारो रूपये कमा सकते हैं? और सबसे अच्छी बात ये है की आपको ना समान की टेन्शन लेनी है और ना डिलीवरी की।

इससे पहले Meesho App के बारे में जान लेते है ये क्या है? और यह आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका कैसे देता है?।

What is Meesho App? (मीशो ऐप क्या है?)

Meesho App एक E-commerce Shoping App है। जिसमें छोटे और बड़े दुकानदार अपने सामान को ऑनलाइन लिस्ट करते हैं, और अपने सामान को ऑनलाइन सेल करते हैं। जिससे दुकानदार को customer ढुढने की आवश्यकता नहीं पढ़ती है। इसमें customer online ही मिल जाते है।

Download Meesho App Now from Play Store

आपके मन में यह सवाल तो आ ही रहा होगा की Meesho से हम कैसे पैसे कमा सकते है? इसमें तो दुकानदार और होमेसेलर अपने सामान को ऐड करते हैं, और सेल करते हैं।

How to Earn Money from Meesho मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं?

मैं आपको बताता हूँ आप Meesho से, महीने के हज़ारों रूपये कैसे कमा सकते है। Meesho से पैसे कमाने के दो तरीके हैं। जिसमें पहला तरीका है Reselling, और, दूसरा तरीका है Affiliate Marketing. इस लेख के माध्यम से आपको Meesho से पैसे कमाने के दोनों तरीको के बारे में बताया जायेगा।

Reselling क्या होता है?

यदि आपको Reselling के बारे में नहीं पता है, तो आपको बता दूँ की Reselling का सीधा मतलब होता है, किसी भी सामान या वस्तु की दोबारा से sale करना। जैसे मान लीजिये आपने कोई सामान दुकान से ख़रीदा और फिर उस समान को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। उसे Reselling कहते हैं।

Reselling के माध्यम से Meesho से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Step 1 – सबसे पहले Meesho App को Download करें

Step 2 – उसके बाद अपना Account Create करें।

Step 3 – इसके बाद उन products को Choose करें जिन्हें आप Resell करना चाहते हैं।

Step 4 – उसके बाद Products को Social Media या जहाँ आप उसे Share करना चाहते हैं। वहाँ Share करें। फिर Product की price डाल दें, जिस भाव (दाम) पर आप बेचना कहते हैं। (Sharing के समय आपके द्वारा डाली गयी price, costumers को दिखाई देता है ना की Messho की real price, Share के समय Details और उस link की photo दिखाई देती है)

Step 5 – जो व्यक्ति आपके द्वारा share या रीसेल की गयी वस्तु या सामान को लेना चाहता है उसके घर का address लेना होगा जहां पर दो व्यक्ति समान को डिलिवर करवाना चाहता है।

Step 6 – उसके बाद Meesho app में आकर Resell वस्तु, जो उस व्यक्ति ने order किया है, उस सामान को order करना होगा। Note: Delivery Address पर उस व्यक्ति का Address fill करना है।

Step 7 – उसके बाद Payment पर जाना है। आप Cash on delivery का भी use कर सकते हैं। उसके बाद Payment में ही आपको Resell the order option दिखाई देगा उसको click करने के बाद, product का resell price डाल देना है। (Example सामान का real price 200 रूपये है और आप उसे 220 में बेचना चाहते हैं तो उसका Final price 220 डाल दें! और order confirm करें)

Step 8 – Book किया गया Order, Meesho Team आपके Customer को भेज देगी। यदि आपने Order के समय Cash On Delivery का इस्तेमाल किया है तो Delivery Boy आपके द्वारा डाले गए Resell Price को आपके Customer से लेगा।

Step 9 – 7 दिनों के भीतर आपके द्वारा Register Bank Account में आपकी धनराशि डाल दी जाती है। (सामान का Real Price 200 था और आपने उसे 220 में बेचा तो Resell के 20 रुपए आपके Account में डाल दिए जाते हैं।)

Meesho से Reselling करके कैसे पैसे कमाते हैं? यह तो आपने जान लिया। अब दूसरा तरीका जानते हैं जिसमें आप Meesho से पैसे कमा सकते हैं।

दूसरा तरीका है Affiliate marketing. इसके बारे में तो आपने सुना ही होगा किस तरह से लोग Affiliate marketing करके लाखों रूपये घर बैठे कमा रहे हैं। इससे पहले आपको बता दूँ Affiliate marketing क्या होती है?

Affiliate marketing क्या है?

Affiliate marketing एक तरह से product की बिक्री करना है जिसमें हर product की sale करने पर आपको commission मिलता है। बहुत सी कम्पनियाँ आजकल इस सेलिंग मॉडल पर काम कर रही हैं।

Meesho से Affiliate marketing करके कैसे पैसे कमाए जाते हैं?

Meesho से आप Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको हर एक समान को बेचने पर उसका 5% तक का कमीशन दिया जाता है। मान लीजिये आपने 1000 रूपये का कोई समान Affiliate marketing करके बेचा तो। आपको 1000 का 5 % यानि की 25 रूपये मिलेंगे। इसमें पैसे आपके सीधे Bank Account में Transfer किये जाते हैं।

निष्कर्ष: Meesho App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Meesho App के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमाए, यदि आप भी घर बैठे Meesho App से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी Meesho App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते है. यदि आपको Meesho App के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Meesho: Online Shopping App Review

  • Ratings: 4.3 out of 5
  • 100+ Millions Downloads
  • 3.38 Millions reviews

Download Meesho App Now from Play Store

खबर शेयर करें: