हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
हल्द्वानी | 29 June 2025: अगर आप हल्द्वानी काठगोदाम और रामनगर में अपना घर बनवाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले घर का नक्शा पास कराने की जुगत में होंगे।
इस काम के लिए आपने विभिन्न विभागों से अनापत्ति के साथ ही क्षेत्रीय जिला विकास प्राधिकरण के दफ्तर में चक्कर काटने का मन भी बनाया होगा। लेकिन अब एक दिन के लिए ही सही आपका यह काम आसान होने जा रहा है।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के नगर निगम, हल्द्वानी काठगोदाम एवं नगर पालिका परिषद रामनगर क्षेत्रान्तर्गत भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए दो जुलाई को सुबह 11:00 बजे से 01 दिवसीय कैम्प के आयोजन का निर्णय लिया है।
सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा नगर निगम, हल्द्वानी काठगोदाम एवं नगर पालिका परिषद रामनगर क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त होने वाले भवन मानचित्रों की स्वीकृति के लिए 02 जुलाई को पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी (उपजिलाधिकारी कार्यालय, हल्द्वानी परिसर) में 01 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
प्रस्तावित कैम्प में प्राप्त होने वाले भवन मानचित्रों का स्थल पर ही निस्तारण करते हुये मानचित्र स्वीकृति निर्गत की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कैम्प में भवन मानचित्रों की स्वीकृति के समय विभिन्न विभागों के अनापत्ति की आवश्यकता होगी। ऐसे प्रकरणों (क्रिटीकल प्रकरणों को छोड़कर) को स्थल पर ही अनापत्ति निर्गत करते हुये मानचित्रों का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभागों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कैम्प जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत आयोजित किया जा रहा है इस हेतु संबंधित विभाग ,नगर निगम हल्द्वानी,संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार,व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,लोक निर्माण, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान,अग्निशमन सहित संबंधित विभागों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व सक्षम प्रतिनिधियों को यथासमय शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है
Report: Neeraj Kumar Pandey