हल्द्वानी- (साइबर क्राइम) आज की युवा पीढ़ी अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिता रही है जहां सोशल मीडिया समय दानी का एक अच्छा माध्यम है वही सोशल मीडिया के कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं इसी तरह यहां हल्द्वानी की एक युवती की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।
मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।पुलिस को सौंपी तहरीर में चौहानपाटा रानीबाग निवासी युवक ने कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बहन की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना ली गई है। अज्ञात व्यक्ति इस आईडी पर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।