19 December, 2024
lohaghat News:

Lohaghat: PWD की लापरवाही, डामर की जगह मिट्टी से भरे सड़क के गड्डे

वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए सड़क के गहरे गड्ढे आये दिन चोटिल हो रहे है राहगीर…

खबर शेयर करें:
Amazon deal of the day.

Champawat News: लोहाघाट डिग्री कॉलेज से भगवती मंदिर देवीधार को जाने वाली सड़क में हुए गहरे गड्ढों से निजात दिलाने की मांग लोक निर्माण विभाग ऑफिस लोहाघाट से करी लेकिन लोक निर्माण विभाग लोहाघाट ने इस सड़क में हुए गड्ढों को डामर से भरने के बजाय मिट्टी से भर दिया। जो कि अब लोगों व वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।

क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पूरी सड़क कीचड़ से सन गई है। जिसमें कई दुपहिया वाहन चालक रपट कर चोटिल हो चुके हैं। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ काफी आक्रोश है। राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी और ग्रामीणों ने कहा आजकल देवीधार महोत्सव चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और ग्रामीण देवीधार आ जा रहे हैं। इसके अलावा डेसली और देवीधार क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सड़क में हुई कीचड़ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही सड़क में वाहन दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। गरकोटी ने बताया लोक निर्माण विभाग सड़क के गड्ढों को डामर से भरने के बजाय पहाड़ी से मिट्टी खोदकर मिट्टी से भर रहा है। वही गरकोटी और लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क से मिट्टी हटाकर डामर से गड्ढे भरने की मांग करी है।

लोहाघाट डिग्री कॉलेज से भगवती मंदिर देवीधार को जाने वाली सड़क में हुए गहरे गड्ढों
लोहाघाट डिग्री कॉलेज से भगवती मंदिर देवीधार को जाने वाली सड़क में हुए गहरे गड्ढों

साथ ही उन्होंने कहा अगर इस सड़क में कोई दुर्घटना होती है। तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी अब देखना है। कि लोक निर्माण विभाग कब तक इस समस्या का समाधान कर पाता है। वही लोग लोक निर्माण विभाग के कारनामे से काफी हैरान है। लोगों ने कहा लोक निर्माण विभाग ने सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के बजाय कीचड़ युक्त सड़क बना दिया है।

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट

खबर शेयर करें: