बेटियों के जन्म की भांति बेटों के जन्म पर भी मिलेगा तोहफा, जाने यहाँ
उत्तराखंड सरकार महिला सशक्तिकरण और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार जल्द ही सभी नवजात शिशुओं के जन्म पर पोषण किट वितरित करने की योजना शुरू करने जा रही है, चाहे वो बेटी हों या फिर बेटा।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में केवल बेटी के जन्म पर ही महालक्ष्मी किट प्रदान की जाती है, लेकिन आने वाले समय में सभी नवजात शिशुओं के लिए पोषण किट वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक सराहनीय पहल है, जो नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें पोषण की कमी से बचाने में मदद करेगी।
उत्तराखंड सरकार द्वारा महालक्ष्मी किट में गरीब परिवारों की महिलाओं को नवजात कन्या शिशु और शिशु की माँ के पोषण तथा स्वच्छता का सामान दिया जाता है। इस योजना के लिए वह महिलाएं पात्र हैं, जिनकी पारिवारिक आय 6,000/- रुपये प्रति माह से कम है।